India vs SL: T20I series has been rescheduled after Krunal Pandya tested positive | वनइंडिया हिंदी

Views 19


The second T20 international match between Sri Lanka vs India at Colombo's Premadasa Stadium tonight has been halted after Krunal Pandya tested positive for COVID today. The match will be played on Wednesday. Sri Lanka now must win on Wednesday to stay alive in the CoinDCX Cup, the first time a company dealing with cryptocurrency and bitcoins is sponsoring a major cricket series in the sub-continent. Both Indian and Sri Lankan teams are in a bio-bubble and players will be isolated as per standard protocols.

India vs Sri Lanka के बीच होने वाला टी20 मुकाबला रद्द हो गया है. दूसरा टी20 मैच आज नहीं खेला जाएगा. टीम इंडिया में कोरोना ने एंट्री मार ली है, यानी कि कोरोना की वजह से अब आज का मुकाबला नहीं होगा. सारे खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है. कोई भी खिलाड़ी किसी के कांटेक्ट में नहीं आएगा, बड़ी खबर ये है कि Krunal Pandya को कोरोना हुआ है. और इसके साथ आठ खिलाड़ी ऐसे थे. जो क्रुनाल पांड्या के कांटेक्ट में आए थे, Prithvi Shaw और Suryakumar Yadav ऐसे खिलाड़ी हैं. जो Krunal Pandya से मिले, और कांटेक्ट में आए. ऐसे में अब सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होना है, अब दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा अगर सभी खिलाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ड नेगेटिव आती है।


#TeamIndia #KrunalPandya #INDvsSL

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS