भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज अब खत्म हो गई है. भारत ने इसे 2-1 से जीत लिया है. भारतीय टीम ने पहला वन डे मैच शानदार तरीके से 7 विकेट से जीता, वहीं दूसरा रोमांचक मैच 3 विकेट से अपने नाम किया. तीसरा और आखिरी वन डे मैच श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया है. आखिरी वन डे में टीम इंडिया ने आधी से ज्यादा टीम बदल डाली और पांच नए खिलाड़ियों को डेब्यू करा दिया. कहीं न कहीं ये भी हार का कारण बनी. हालांकि आखिरी वन डे में भी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक बार लगा कि मैच फंस सकता है, लेकिन स्कोर काफी कम था, इसलिए श्रीलंका ने आखिरी मैच जीत लिया है. अब टी20 सीरीज की बारी है.