Ind vs SL 3rd ODI Match Highlights: Avishka, Rajapaksa shines as Sl beat India | वनइंडिया हिंदी

Views 730


The third match of the three-match ODI series between India and Sri Lanka is being played at the R Premadasa Stadium in Colombo. India won the toss and decided to bat first. Batting in the first innings, Team India was reduced to 225 runs in 43.1 overs, due to rain, the game has been reduced to 47 overs instead of 50, Sri Lanka won the match by losing five wickets, during which team's opener Avishka Fernando Scored a brilliant half-century.



भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इससे पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शिखर धवन की कप्तानी में पहली बार भारत ने श्रीलंका को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में हराया है। टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 225 रन पर सिमट गई, बारिश की वजह से खेल को 50 की जगह 47 ओवर का कर दिया गया है, श्रीलंका ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया इस दौरान टीम के ओपनर अविष्का फर्नोंडो का शानदार अर्धशतक लगाया।


#IndvsSL #3rdODI #AvishkaFernando

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS