Sri Lanka made an excellent recovery in the death overs to reach a par score of 275 for 9 in 50 overs after electing to bat first. Charith Asalanka and Chamika Karunaratne's lower-order cameos shifted the momentum in Lanka's way in the final 6 overs. Bhuvneshwar Kumar and Yuzvendra Chahal chipped in with 3 wickets each for India while Deepak Chahar grabbed a couple at the R Premadasa stadium in Colombo.
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, इस मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने सीरीज बचाने के लिए 276 रन का लक्ष्य रखा, श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर बल्लेबाजी की, श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और चरित असलंका की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए, भुवी और चहल ने 3-3 विकेट हासिल किए।
#IndvsSL #2ndODI #CharithAsalanka