With the arrival of monsoon season, the outbreak of mosquitoes increases everywhere and due to these, the danger of dengue also starts looming every year. Dengue kills thousands of people every year, especially in rural areas of India where there is a lack of cleanliness and awareness.
मानसून सीजन आते ही हर जगह मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और इनकी वजह से हर साल डेंगू का खतरा भी मंडराने लगता है। डेंगू से हर साल हज़ारों लोगों की मौत हो जाती है खासतौर पर भारत के उन ग्रामीण इलाकों में जहां साफ़ सफाई और जागरूकता की कमी है वहां सबसे ज्यादा मौतें होती हैं।
#Dengue #Healthvideo