Recently India defeated the SriLanka in the series of 3 ODI matches in which Ishan Kishan and Prithvi Shaw mainly contributed. Therefore Harbhajan advised both the players to play the world cup as well . There is a possibility that in the presence of both these players India might lift the upcoming T20 world cup because they are the players who perform without the fear of opposite team's bowler and believes in playing their best shot.
हाल ही में भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज़ के पहले एकदिवसीय मूकाबले में बूरी तरह से हराया है जिसमे ईशान किशन और पृथ्वी शॉ का बड़ा हाथ रहा है। ऐसे मे हरभजन ने इन दोनो खिलाड़ीयों को आग़ामी टी20 विक्ष्व कप में ले जाने की सलाह दे डाली है और ये भी काहा की इन दोनों के रहते भारत टी20 विक्ष्व विजेता बन सकती है। क्योकी वह ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी विपक्ष्षी गेंदबाज़ की परवाह नही करते है और अपना प्राकृतिक खेल खेलने में विश्वास रखते है।
#IndvsSl #HarbhajanSingh #ICCt20worldcup