Devshayani Ekadashi 2021 Date : देवशयनी एकादशी कब है 2021 | Boldsky

Boldsky 2021-07-19

Views 1

Devshayani Ekadashi 2021: According to the Hindu calendar, Devshayani Ekadashi is celebrated every year on the Ekadashi date of Shukla Paksha of Ashadh month. In the year 2021, this date will fall on 20th July, Tuesday. Chaturmas will start from this date itself. In many states, Devshayani Ekadashi is also known as Harishayani Ekadashi and Ashadhi Ekadashi. In this way, Ekadashi falls throughout the year and there is a law to observe fast on every Ekadashi, which is passed and charity is done. The end of the fast of Ekadashi is called Parana.

Devshayani Ekadashi 2021: हिन्दू पंचांग अनुसार प्रत्येक वर्ष के आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन देवशयनी एकादशी मनाई जाती है. वर्ष 2021 में ये तिथि 20 जुलाई, मंगलवार के दिन पड़ेगी. इसी तिथि से ही चातुर्मास का आरंभ होगा. कई राज्यों में देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी और आषाढ़ी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. यूं तो वर्षभर के एकादशी पड़ती हैं और हर एकादशी के दिन व्रत रखने का विधान होता है, जिसकी पारणा कर दान-पुण्य किया जाता है. एकादशी के व्रत को समाप्त करने को ही पारण कहते हैं. हिन्दू पंचांग की माने तो, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से ही भगवान विष्णु शयन करने के लिए गमन हो जाते है और इसके पश्चात चार माह के बाद ही भगवान के इस शयनकाल की अवधि समाप्त होती है. इस अवधि पर भक्त देवोत्थानी एकादशी मनाते हुए, भगवान को पुनः जगाते है.

#DevshayaniEkadashi2021Date

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS