Aakash Chopra feels Prithvi Shaw should open with Shikhar Dhawan vs Sri Lanka| Oneindia Sports

Views 27

Aakash Chopra के साथ ही दुनिया भर में मौजूद भारतीय क्रिकेट फैंस आगामी सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज है. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी है. Team India की युवा टीम श्रीलंका दौरे पर है. और युवाओं के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी. भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है. ये अच्छी बात भी है और कई बार दांव उल्टा पड़ जाता है. वो इसलिए क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन पर माथापच्ची होनी तय है. टीम में Prithvi Shaw, रितुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल मौजूद हैं. ये सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन Dhawan के साथ किसकी जोड़ी सबसे बेस्ट रहेगी? इसपर अभी भी चर्चा हो रही है.

Aakash Chopra believes Prithvi Shaw should open the inning with Shikhar Dhawan in the ODI series against Sri Lanka. The India tour of Sri Lanka contains 3 ODIS and 3 T20Is. Notably, India has selected 4 specialist opening batsmen for the limited-overs series. Captain Shikhar Dhawan will be the first choice opener for India on this tour. However other than Dhawan India has picked Prithvi Shaw, Devdutt Padikkal, and Ruturaj Gaikwad.

#PrithviShaw #ShikharDhawan #AakashChopra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS