Kuldeep Yadav gets the big breakthrough for India. He removes Kusal Perera who looked dangerous out in the middle. Like Kuldeep's 1st over, Perera hit the 1st ball into the stands but this time, he gets caught at long on by Shikhar Dhawan who does his thigh-five. Kuldeep is once again showing why he is very important to Team India in the shortest format of the game.
कुलदीप यादव की फिरकी का जादू एक बार फिर देखने को मिला. दूसरे टी20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी की जाल में कुसल परेरा को फंसा लिया. इसके बाद दर्शकों को गब्बर का मशहूर सेलिब्रेशन भी देखने को मिला. श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. धीमी रन गति की वजह से कुसल परेरा पर दबाव बढ़ता जा रहा था. इसी वजह से कुसल परेरा हर गेंद पर बड़े शॉट्स के लिए जा रहे थे. कुलदीप यादव की पहली गेंद पर कुसल परेरा ने जोरदार छक्का लगाया. और दूसरी गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे.
#TeamIndia #ShikharDhawan #Perera