Indian team Wicket keeper Rishabh Pant has tested positive for Covid-19. Two player of the Indian cricket team in England has tested positive for Covid-19 virus and is staying in home isolation at the moment. Jay shah had warned the cricketers to not go out as the Delta variant was rampant in England. Indian cricketers were on a three-week break post the World Test Championship final loss against New Zealand
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर जहां टेस्ट चैंपियनशीप में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 20 दिन का ब्रेक मिला था, टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त बायो बबल से भी बाहर है,टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है। पंत कैसे इस वायरस की चपेट में आए इसको लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही है। माना जा रहा है कि पंत यूरो कप और विंबलडन का मैच देखने गए थे और वहीं से वह कोरोना से संक्रमित हुए। हालांकि, इस बीच यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि Rishabh Pant कोरोना की दूसरी डोज लेने से पहले डेंटिस्ट के पास गए थे और इसी दौरान वह इस महामारी को गले लगा बैठे।
#TeamIndia #Covid-19 #IndvsEng