अंडरवर्ल्ड डॉन, गैंगस्टर्स पर बनी फिल्मों में पुरुषों का वर्चस्व तो कई बार नजर आया है. पर क्या आप जानते हैं कि बंदूक उठा कर जब बॉलीवुड एक्ट्रेस रिवॉल्वर रानी बनी हैं. तब वो भी कहर बरपाने में पीछे नहीं रही हैं. कभी खूंखार, कभी सेक्सी तो कभी रियलिस्टिक किरदारों में हीरोइनों ने गैंगस्टर बनकर खूब वाहवाही बटोरी है. अगर आपने नहीं देखा है उनका खतरनाक रूप तो जरूर देखिए ये फिल्में जिसमें कातिल हसीनाएं धायं-धायं गोलियां बरसा रही हैं.