राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर के कुम्भानगर में तेंदुआ घुस आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ पहुंची. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें खूंखार तेंदुआ एक घर से दूसरे घर के ऊपर कूदता भागता नजर आ रहा है. आस पास लोगों की भीड़ भी मौजूद है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.