The way England's inexperienced team beat Pakistan in the ODI series The new England team chased down a mammoth target of 332 runs in the third ODI to register a three-wicket victory, after Pakistan's humiliating performance in the ODI series. Shoaib Akhtar had vented his anger on social media, former Pakistan team fast bowler Shoiab Akhtar recently said that there is a shortage of stars in the national team.Now Babar Azam slams Shoiab Akhtar.
इंग्लैंड की बिलकुल अनुभवहीन टीम ने जिस तरीके से पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया इंग्लैंड की नई नवेली टीम ने तीसरे वनडे मे 332 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की, पाकिस्तान के वनडे सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाली थी, पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Shoiab Akhtar ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय टीम में सितारों की कमी है। अब Shoiab Akhtar के इसी बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान Babar Azam ने पटलवार किया है।
#PAKvsENG #BabarAzam #ShoiabAkhtar