Babar Azam is disappointed with the fact that he couldn’t capitalize on a couple of his fifties to make his team get through the difficult phase against England. However, he is now confident that he has learned from his errors and will come up stronger against England in the coming T20I series.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 28 अगस्त से शुरु होने जा रहा है, मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और अब बारी है तीन मैचों की टी20 सीरीज की। इस सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे और सीरीज शुरू होने से पहले बाबर ने एक बड़ा बयान दिया है या यू कहे खूद को एक चैलेंच दिया है, उन्होंने कहा है कि वो उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वो अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में कामयाब रहेंगे।
#ENGvsPAK #1stT20I #BabarAzam