The way in which England's absolutely inexperienced team defeated Pakistan in the ODI series, Pakistan is getting a lot of trouble, In the third ODI, the team's batting went on and the team also scored a big score, but then the team had to face defeat, the new England team won by three wickets in the third ODI chasing a huge target of 332 runs. After Pakistan's embarrassing performance in the ODI series, the fans vented their anger on social media.
इंग्लैंड की बिलकुल अनुभवहीन टीम ने जिस तरीके से पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया उसकी एक तरफ इंग्लैंड में बहुत ज्यादा तारीफ हो रही है वहीं पाकिस्तान की खूब फजीहत भी हो रही है, शुरुआती दोनों वनडे में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, तीसरे वनडे में टीम की बल्लेबाजी चली और टीम ने बड़ा स्कोर भी खड़ा किया, लेकिन फिर टीम को हार का सामना करना पड़ा, इंग्लैंड की नई नवेली टीम ने तीसरे वनडे मे 332 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की, पाकिस्तान के वनडे सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाली। फैंस ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाते हुए उसे जिम्बाब्वे के साथ खेलने को कहा।
#ENGvsPAK #BabarAzam #3rdODI