UP ELECTION OPINION POLL 2022: BJP को लग सकता है झटका और सपा को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा !

Media Halchal News 2021-07-12

Views 1

विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल !
देखिए 2022 में किसकी बनेगी यूपी में सरकार ?
क्या सपा के साथ है प्रदेश की आवाम का प्यार ?
या फिर बीजेपी का सपना फिर से होगा साकार ?
क्या बीएसपी के सिर सजेगा जीत का ताज ?
या फिर केजरीवाल की झाड़ू करेगी सूबे में कमाल ?
क्या कांग्रेस खत्म कर पाएगी अपना सियासी अकाल ?
विधानसभा चुनाव से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब !

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में मात्र कुछ एक महीनों का वक्त बचा है…ऐसे में सवाल इस बात का है कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार किसकी होगी…हालांकि बीजेपी मिशन रिपीट का दावा कर रही है लेकिन सपा का कहना है कि अब बारी उसकी है आवाम उसके साथ है…ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आपके लिए अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिसमें हम आपको बताएंगे कि आखिर 2022 की सिययासी स्थिति उत्तर प्रदेश में क्या देखने को मिल रही है…हम बताएंगे कि कौन सत्ता का सरताज बनेगा और किसके सपने फिर टूटेंगे…ऐसे में देर न करते हुए ओपिनियन पोल की शुरूआत करते हैं और बताते हैं कि कौन सी पार्टी के साथ कितने प्रतिशत मतदाता दिखते हैं और कितनी सीटों के साथ कौन सा दल बादशाह बनेगा…लेकिन शुरूआत करेंगे अन्य से…तो 2022 के विधानसभा चुनावों में अन्य के खाते में करीब-करीब 7-13 सीटें जा सकती हैं…जी हां अन्य उम्मीदवार जो होंगे…जिसमें एक दो क्षेत्रीय दल और निर्दलीय भी शामिल होंगे उनके खाते में उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनावों में ७-१३ सीटों के जाने की संभावना देखने को मिल रही है…अन्य के बाद बात करते हैं दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी की जो यूपी में सियासी जड़े मजबूत करने की कोशिश कर रही है तो फिर आम आदमी पार्टी के लिए चौंकाने वाली खबर है जो ओपिनियन पोल हम लेकर आए हैं अगर उसकी माने तो दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी को यूपी में खाता खोलने का भी मौका नहीं मिलने वाला है…आवाम केजरीवाल के साथ कहीं भी नहीं दिख रही है…हालांकि उनके साथ कुछएक मतदाता है लेकिन सीट कहीं से भी आम आदमी पार्टी नहीं निकालती दिख रही है…तो इस ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में आम आदमी पार्टी को झटका लगता दिख रहा है और केजरीवाल की दाल गलती नहीं दिख रही है…आम आदमी पार्टी के बाद बात करते हैं यूपी की पूर्व मुखिया मायावती की पार्टी बीएसपी की…तो बीएसपी के सितारे भी गर्दिश में दिखाई दे रहे हैं…सरकार बनाने का सपना देख रही बीएसपी के खाते में मात्र 60-68 ६८ सीटें आती दिख रही है…जी हां मायावती जो सीएम बनने का सपना देख रही हैं वो सपना उनका फिर टूटता दिख रहा है और मायावती को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है बीएसपी के खाते में मात्र ६०-६८ सीटें आती दिख रही है…२०१२ से लगातार मायावती की पार्टी बीएसपी सिमटती जा रही है और जनाधार कम हाता जा रहा है जिससे मायावती का सीएम बनने का सपना अब पूरा होता नहीं दिख रहा है…बीएसपी के बाद बात करते हैं कांग्रेस पार्टी की तो कांग्रेस की स्तिथि भी कोई खास बेहतर नहीं दिख रही है…कांग्रेस भले ही खून पसीना बहाने की कोशिश कर रही हो लेकिन यूपी में कांग्रेस के हाथ कुछ लगता नहीं दिख रहा है और कांग्रेस के खाते में मात्र ११-१९ सीटें जाने की संभावना है…तो कांग्रेस नेताओं का जो हो हल्ला है और सरकार बनाने का दावा है वो फिर दम तोड़ता दिख रहा है इस ओपिनियन पोल में मात्र ११-१९ सीटें कांग्रेस को मिलने की संभावना है…कांग्रेस के बाद बात करते हैं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की…तो बीजेपी मिशन रिपीट का सपना देख रही है लेकिन जो खुलासा इस ओपिनियन पोल में हुआ है अगर उसकी माने तो बीजेपी का ये सपना

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS