दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए EXIT POLL ऐसे एकतरफा आए हैं कि अब हर तरफ EVM की चर्चा है. पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ईवीएम का जिक्र किया और फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह, गोपाल राय समेत अन्य नेता मौजूद थे. यहां इस पर चर्चा हुई कि उन स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर आप के कार्यकर्ता तैनात किए जाएं जहां EVM रखे गए हैं.वोटिंग के बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है. लेकिन पिछले कुछ चुनावों में स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम को शिफ्ट करने या छेड़छाड़ करने के कई आरोप लगते आए हैं. दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल के बाद EVM की चर्चा तब तेज हो गई जब मनोज तिवारी ने एक ट्वीट कर दिया. उन्होंने कहा - ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल. मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखिएगा. बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे.