Railway Police Saved Life: मुंबई की लोकल ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान को दिल का दौरा पड़ गया...जिसके बाद यात्रियों ने चेन खींचकर घाटकोपल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाई...ट्रे रुकते ही वहां मौजूद जीआरपी के एक सिपाही ने पीड़ित जवान को गोद में उठाकर स्टेशन पर बने स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाया, जिसकी वजह से उसकी जान बचाई जा सकी... वीडियो वायलर होने के बाद हर तरफ उस जीआरपी जवान के इस बहादुरी भरे काम की सराहना हो रही है....