Former Australian cricketer Brad Hogg has selected India's playing XI for the upcoming T20 World Cup. He has given place to many prominent players in his team, while there were many players who were not selected by him.
इस साल भारत में आयोजित होने वाला T20 World Cup अब BCCI ने UAE और Oman में आयोजित कराने के फैसला किया है। World Cup में अभी कुछ महीनों का वक्त बचा है लेकिन सभी टीमों ने अपनी अपनी तरफ से तैयारियों को शुरू कर दिया है। T20 World Cup के मद्देनज़र क्रिकेट के दिग्गजों का बयान और भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चूका है। इसी कड़ी में Australia के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ Brad Hogg ने T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। अपनी इस टीम में Brad Hogg ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी है तो वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनका चयन उन्होंने नहीं किया।
#BradHogg #TeamIndia #T20IWorldCup