ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्र में मंत्री बनने के साथ ही बीजेपी के लिए एक नई मुसीबत भी खड़ी हो गई है। बीजेपी के अंदर ही अब सिंधिया और तोमर खेमे में खींचतान बढ़ सकती हैं, इन दोनों के समर्थकों के बीच की दूरी पहले ही किसी से छुपी नहीं है, ग्वालियर चंबल ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति में शायद ऐसा पहली बार है जब एक ही शहर से दो केंद्रीय मंत्री हैं, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि आने वाले समय में दोनों के बीच कोल्ड वार छिड़ सकता है।