Political parties have started preparations for the by-elections to be held in 27 seats in Madhya Pradesh. In this episode, on Saturday, in the presence of CM Shivraj Singh and Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia, a mega show was done. During this time a unique picture came out in which Scindia wore slippers to Pradyuman Singh Tomar, who has been barefoot for several months.
मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में ग्वालियर में मेगा शो किया. इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई. जिसमें सिंधिया ने कई महीनों से नंगे पैर रहने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई.
#MadhyaPradesh #BJP #JyotiradityaScindia