Political mercury has been in operation in Madhya Pradesh since Tuesday. After displeasure with the party, strongman leader and former MP Jyotiraditya Scindia has left the Congress. Scindia resigned from the party after being in the Congress for 18 years. The Kamal Nath government has come under threat from this rebellion. However, there is a claim from the Congress that there is no threat to their government. Meanwhile, veteran Congress leader and former Madhya Pradesh CM Digvijay Singh has also taken on Jyotiraditya Scindia.
मध्य प्रदेश में मंगलवार से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पार्टी से नाराजगी के बाद कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। 18 सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बगावत से कमलनाथ सरकार खतरे में आ गई है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को आडे़ हाथों लिया है।
MadhyaPradeshCongress #DigvijayaSingh #JyotiradityaScindia