The pace of the second wave of corona virus in the country has slowed down. In Uttar Pradesh too, the corona cases have reduced significantly. After which the restrictions are gradually being relaxed by the Yogi government. In this episode, the Yogi government has now reduced the time of night curfew in the state. Now night curfew will be applicable in UP from 10 pm to 6 am.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब मंद पड़ गई है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना केस काफी कम हो गए हैं. जिसके बाद योगी सरकार की ओर से धीरे धीरे पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इसी कड़ी में योगी सरकार ने अब प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय घटा दिया है. अब यूपी में नाइट कर्फ्यू रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक लागू होगा।
#UPNightCurfew #CMYogiAdityanath #Coronavirus