Bollywood's legend actor Dilip Kumar has passed away at the age of 98. Dilip Kumar had been ill for a long time, after which he was admitted to Hinduja Hospital in Mumbai on June 29 after suffering from breathing problems. During this, Dilip Kumar's wife Saira Banu was present with him, as soon as this news came out, there was a wave of mourning in the whole world, there is also a wave of mourning in the cricket world on his death. Former Pakistan team captain and current Pakistan Prime Minister Imran Khan condoled the death of Dilip Kumar.
बॉलीवुड के लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार का 98 की उम्र में निधन हो गया है. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें 29 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, बता दें, हिंदुजा अस्पताल में आज सुबह साढ़े सात बजे दिलीप कुमार ने अपनी आखिरी सांस ली, इस दौरान दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो उनके साथ मौजूद थीं, ये खबर सामने आते ही पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है, उनके निधन पर क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्य्क्त किया ।
#DilipKumar #ImranKhan #PakPM