दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) ने आरोप लगाया है कि बिल्डर समीर भोजवानी उनके पति की बीमारी का फायदा उठाना चाहता है। आपको बता दें कि भूमाफियाओं से परेशान दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पहले तो पीएम से गुहार लगाई। उन्होंने दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रविवार को ट्वीट कर पीएम से रिक्वेस्ट की थी। अब सायरा बानो का इस पर बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली में उनसे मिलूंगी। मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे आगे बढ़ाऊंगी लेकिन मैं इसे आगे बढ़ाऊंगी।'
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-maharashtra-chief-devendra-fadnavis-has-assured-assistance-in-dilip-kumars-property-issue-2320350.html