As many as three KIIT University athletes, including Shivpal Singh, CA Bhavani Devi and Dutee Chand, will represent India at the Games, starting July 23.Dutee Chand will represent India in the women's 100m and 200m. Shivpal Singh and CA Bhavani Devi also hail from the KIIT University. Besides 3 athletes from KIIT, Odisha is sending 3 hockey players to the Games.
खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले Olympics के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाला है, इस साल होने वाले ओलपिंक में भारत से लगभग 125 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीतते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में भारतीय दल सिर्फ दो पदक ही हासिल कर पाया। अब Tokyo Olympics में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। Tokyo Olympics के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ओडिशा के KIIT University के तीन खिलाड़ियों ने टोक्यो खेलों में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।
#KIIT #TokyoOlympics #DuteeChand