Former Pakistan captain Shahid Afridi picked his All-time best World XI but surprisingly there was only one Indian cricketer who made the cut. Interestingly, Afridi included as many as five Pakistan players in the team and also named Inzamam-ul-Haq as the skipper of the team.The only Indian cricketer who makes Afridi’s Playing XI is Indian cricket legend Sachin Tendulkar.
हाल के दिनों में कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज राजा ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनी है, जिसमें भारत के 3 खिलाड़ियों को जगह दी थी, लेकिन पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को जगह मिली थी, अब पाकिस्तान के एक और पूर्व खिलाड़ी अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनी है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है, अपनी ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में Shahid Afridi ने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को ही चुना है।
#ShahidAfridi #All-timeXI #SachinTendulkar