Former Pakistan cricketer Shahid Afridi has tested positive for the novel coronavirus and announced this by taking to social media on Saturday afternoon. Till now Two Former Pakistan first-class cricketers lost their lives due to novel coronavirus.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कोरोनावायरस हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है। अफरीदी ने बताया है कि वे गुरुवार से खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और बाद में जब उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव आया। अब तक पाकिस्तान में दो पूर्व क्रिकेटरों की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो चुकी है।
#ShahidAfridi #Pakistancricketer #Coronavirus