West Indies और South Africa के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, पहले टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद विंडिज टीम ने शानदार आगाज किया था, लेकिन इसके बाद खेले गए लगातार दो टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने कमाल का खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के धुरंधरों को धुल चटा दी थी। लेकिन चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है, सीरीज का चौथा मैच West Indies ने 21 रन से जीता है। Kieron Pollardने 25 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 204 का था। Kieron Pollard ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
A five-match T20 series is being played between West Indies and South Africa, the Windies team made a great start after registering a thumping victory in the first T20, but after that, in the two consecutive T20 matches played, South Africa showed a wonderful game. The West Indies stalwarts were washed away. But in the fourth T20, West Indies made a scintillating comeback to level the series at 2-2, the fourth match of the series being won by West Indies by 21 runs. Kieron Pollard scored 51 runs in 25 balls with the help of 2 fours and 5 sixes.
#WIvsSA #3rdT20I #KieronPollard