बागपता, जून 29: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार 29 जून को सियासी खेल देखने को मिला है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में नामांकन वापसी के आखिरी दिन किसी महिला ने खुद को ममता किशोर बताते हुए नामांकन पत्र वापस ले लिया। ममता किशोर का नामांकन वापस लिए जाने की बात राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के नेताओं को चली तो खलबली मच गई। आरएलडी नेताओं का दावा है कि ममता बागपत में है ही नहीं, फिर नामांकन वापस कैसे लिया। उधर, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी दिल्ली से बागपत के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, कलक्ट्रेट पर रालोद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है।