New Zealand fast bowler Kyle Jamieson revealed the last couple of hours of the World Test Championship final was so ‘tough to watch’ that he had to go the bathroom to avoid the noise and stay from the ‘nerve-racking’ moments. New Zealand beat India by 8 wickets to claim the inaugural WTC title but there were moments in the game when India had put New Zealand under pressure.
Kyle Jamieson. न्यूजीलैंड क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा. भारतीय बल्लेबाजों का काल. Virat Kohli के लिए बुरा सपना. बेहद कम समय में ही इस लम्बू क्रिकेटर Kyle Jamieson ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ दी है. हाल ही में World Test Championship 2021 के फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहली इनिंग्स में पांच विकेट अपने नाम किये. इसके बाद उन्होंने दूसरी इनिंग्स में दो चटकाए. कुल सात विकेट. साथ ही बल्ले से भी Kyle Jamieson ने योगदान दिया. Kyle Jamieson ने न्यूजीलैंड की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अदा की.
#KyleJamieson #WTCFinal2021 #TeamIndia