After a delayed start, the third day has kicked off in Southampton with New Zealand got a brilliant start as Kyle Jamieson has dismissed Virat Kohli and Rishabh Pant. After trapping his IPL captain in front of the stumps, he managed to force an edge of Pant into the slips. Neil Wagner has put the Kiwis on the driver's seat with the big wicket of Ajinkya Rahane, who was looking set for a big score.
Rishabh Pant. भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक. हाल के समय में जैसा प्रदर्शन इन्होंने किया है. कोहली से ज्यादा लोग Rishabh Pant से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करने लगे. लगा कि ICC World Test Championship 2021 के फाइनल में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. Rishabh Pant बाहर जाती गेंदों को छेड़ने की कोशिश में चलते बने. 22 गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाकर Rishabh Pant आउट हुए. इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. Kyel Jamieson ने Rishabh Pant को चलता किया. भारत की पारी का 74वां ओवर. ओवर की चौथी गेंद. काफी बाहर की तरफ फेंकी.
#KyleJamieson #RishabhPant #TeamIndia