अनिल देशमुख ने ईडी को एक चिट्ठी लिखकर दफ्तर में पेश होने पर फिर से असमर्थता जताई है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि उनकी उम्र 72 साल है. वह कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. इसीलिए वह डिजिटल माध्यम से अपना बयान दर्ज करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी ईडी चाहेगी वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.#Anildeshmukh #ED #MoneyLaunderingCases