एक वक्त था जब पाकिस्तान (Pakistan) जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) की काली करतूतों पर तालियां बजाता था, भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के बाद उसकी पीठ भी थपथपाता था, लेकिन आज वही पाकिस्तान मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है, और इसके लिए पाकिस्तान ने तालिबान की सरकार को चिट्ठी लिखी है,इस चिट्ठी में कहा गया है कि अफगानिस्तान की इस्लामिक अमीरात मसूद अजहर का पता लगाने, रिपोर्ट करने और गिरफ्तारी में पाकिस्तान की मदद करे।
#Pakistan #Afghanistan #Taliban #MasoodAzhar
Masood Azhar, Pakistan, Terrorism, Afghanistan, Masood Azhar In Afghanistan, Pakistan Writes a Letter to Afghanistan,मसूद अजहर, पाकिस्तान, आतंकवाद, अफगानिस्तान, मसूद अजहर अफगानिस्तान में, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को लिखी चिट्ठी, taliban , india, most wanted Masood Azhar, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़