देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Infection) को देखते हुए....पब्लिक प्लेस बंद कर दिया गया था... अब जब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है तो.... राज्य सरकारें इन्हें धीरे-धीरे अनलॉक (unlock) कर रही हैं......यही कुछ राज्यों में स्कूल खोलने (Schools Reopening) की भी तैयारी की जा रही है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कब, क्या और कैसे खुलेगा.....
#Covid19India #SchoolReopen #IndiaUnlock