नोएडा (Noida) में एटीएम कार्ड (ATM Card) की क्लोनिंग(Cloning) कर जनता के खातों से पैसे निकालने के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. एडिशनल डीसीपी(ADCP) के मुताबिक, ''अपराधी जनता से डेटा लेते थे जिसके जरिए उन्होंने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर पैसे निकालने के लिए उसका इस्तेमाल किया"। पुलिस ने कहा कि समूह कथित तौर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में मानव रहित एटीएम कियोस्क (ATM Kiosk) पर स्किमर डिवाइस (Skimmer Device) और मिनी कैमरे(Mini Camera) लगाए। वे उपयोगकर्ताओं का डेटा एकत्र करते थे और उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाते और फिर अपने बैंक खातों (Bank Account) से पैसे निकालते थे।