#DubaiFraud #DubaiThugCase #FemaleThugs #IndianCitizen #Dubai
Dubai में एक Indian Citizen लूट का शिकार हो गया है। यहां चार महिलाओं के गिरोह ने कथित रूप से उससे करीब 55 Lakh Rupees लूट लिए। जानकारी मिली है कि इन महिलाओं ने 43 वर्षीय पीड़ित शख्स को Dating App पर फर्जी Massage Parlour का लालच दिया था।