सारण। हमने और आपने पुरानी धार्मिक कथाओं में स्वयंवर के बारे में सुना है लेकिन आज के युग में कहीं भी ऐसा नहीं होता है पर बिहार के सारण जिले में एक अनोखी शादी हुई है, जहां रामायण काल की तरह ही दूल्हे ने धनुष तोड़ने की परंपरा निभाई। फिर दुल्हन ने वरमाला पहनाया और विवाह का विधि-विधान पूरा किया गया। दरअसल, जिले के सोनपुर ब्लॉक के सबलपुरी पूर्वी गांव में एक समारोह के दौरान दुल्हे ने शिव धनुष तोड़ा, जिसके बाद कन्या ने वरमाला पहनाई। सतयुग में जिस तरह भगवान श्रीराम ने धनुष तोड़ कर मां सीता के साथ विवाह किया था।