uttar-pradesh-sambhal-roadways-worker-did-nationalist-marriage-of-his-son
संभल। शादी को यादगार बनाने को लोग क्या-क्या नहीं करते हैं ? कोई हवाई जहाज से बारात लेकर जाता है तो विदेशी युवती से शादी करता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी के एक रोडवेज कर्मी ने अपने बेटे का विवाह राष्ट्रवाद को समर्पित कर दिया। सीएए और एनआरसी समर्थक रोडवेजकर्मी के पुत्र के विवाह में दूल्हे ने तिरंगे रंग की पगड़ी पहनी। तिरंगे फूलों से बनी जयमाला दुल्हन को पहनाई।