Virat also emphasised on the need to analyse things from a fresh perspective, saying the team need players who play fearlessly, and with a mind-set to perform on the field. Many believe Virat was pointing towards veteran batsman Cheteshwar Pujara who is struggling with his erratic form. Pujara was seen out of touch in the WTC final as the one-downer opened his account on the 36th ball in the first innings of India. He quickly succumbed to pacer Trent Boult after scoring 8 runs.
बड़ी खबर आ रही है. Team India से. Cheteshwar Pujara को हटाने का प्लान चल रहा है. बैटिंग ऑर्डर में खुद Virat Kohli बड़ा बदलाव कर सकते हैं. खबर ये है कि Kohli अब नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं. और Pujara को प्लेइंग इलेवन से निकालने के प्लान में हैं. ताकि चौथे नंबर पर KL Rahul और Hanuma Vihari फिट हो सकें. इस पर टीम मैनेजमेंट, कोच Ravi Shastri और कप्तान Virat Kohli के बीच मंथन जारी है. यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी प्लेइंग इलेवन से हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम में England के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन बदलाव देखे जाएंगे और तीनों फैसले हैरान कर सकते हैं.
#Pujara #ViratKohli #England