Ex DGP Bihar Gupteshwar Pandey: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे हैं। अपने एक्शन की वजह से, काम करने के अपने अलग तरीके की वजह से और अपने बयानों की वजह से भी। सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर उनके बयान खूब सुर्खियों में रहे। उनके वीआरएस लेने के बाद चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन टिकट नहीं मिला। जेडीयू में शामिल तो हुए लेकिन पार्टी में कोई पद भी नहीं मिला ऐसे में सियासत से मोहभंग होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय अब लोगों को भागवत कथा सुनाएंगे।