नई दिल्ली, 25 जून। देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले कुछ घंटों में यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की आशंका है, तो वहीं शाम तक तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु , केरल, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के कुछ जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया है।