पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। कहीं से भी राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच अच्छी खबर आई है कि सात जून को केरल में मानसून दस्तक देगा. मौसम विभाग के मुताबिक केरल में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक दे सकता. आपको बता दें मॉनसून इस बार एक दिन की देरी से आ रहा है. हालांकि मौसम विभाग का ये भी कहना है कि जून और जुलाई महीने में पिछले सालों के मुकाबले इस बार कम बारिश होगी. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस अंतराल में 65 सालों में दूसरी बार इतनी कम बारिश होगी.