All leaders demanded full statehood for J&K, NC leader Omar Abdullah says. Both PM & HM said the work for elections and restoring statehood should start soon. Azad Sahib said that first statehood should be restored and then elections should be held. On this PM didn't say anything
पीएम मोदी के साथ बैठक को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने बैठक में कहा कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार के द्वारा 370 को ख़त्म करने के फ़ैसले को हम स्वीकार नहीं करेंगे। हम अदालत के जरिए 370 के मामले पर अपनी लड़ाई लडे़ंगे। लोग चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण रूप से राज्य का दर्ज़ा दिया जाए।
साथ में उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में कहा कि हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जल्द से जल्द मिले और वहां पर चुनाव भी जल्द से जल्द करवाए जाएं।
#Omar Abdullah #PMModiAllPartyMeeting #oneindiahindi