A National Conference delegation, led by former Jammu and Kashmir chief minister Farooq Abdullah and Omar Abdullah, met Prime Minister Narendra Modi on Thursday and asked him to hold Assembly elections in the state before the end of the year, PTI reported.Watch video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हमने पीएम मोदी से कहा कि रियासत में कोई ऐसे कदम न उठाए जाएं, जिससे वहां की स्थिति खराब हो. हमने 35ए और 370 का भी मामला उठाया. साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग की.देखें वीडियो
#PMModi #OmarAbdullah #Article35A