Kuldeep Yadav, who was once the main spin bowler for Team India, is currently on his worst phase. Now a big reaction is coming about Kuldeep Yadav. Actually, Kuldeep Yadav's childhood coach Kapil Dev Pandey has said that for the best performance of Kuldeep, it is necessary that he gets the support of all senior players including captain Virat Kohli.
Team India के लिए एक वक्त प्रमुख स्पिन गेंदबाज़ रहे Kuldeep Yadav के लिए मौजूदा वक्त काफी ख़राब चल रहा है। वो या तो Squad में नहीं होते, और अगर उन्हें Squad में शामिल किया जाता है तो फिर Playing XI में शामिल नहीं किये जाते। अब Kuldeep Yadav को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दरअसल Kuldeep Yadav के बचपन के कोच Kapil Dev Pandey ने कहा है की Kuldeep के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जरूरी है कि उन्हें कप्तान Virat Kohli समेत सभी सीनियर्स प्लेयर्स का सपोर्ट मिले।
#KuldeepYadav #ViratKohli #IndiaTourofSL