WTC Final 2021: Virat Kohli's gesture for BJ Watling goes viral | Oneindia Sports

Views 11



India captain Virat Kohli’s gesture towards BJ Watling on the reserve day of World Test Championship final at the Ageas Bowl in Southampton went viral on Social Media. Virat Kohli's gesture towards New Zealand wicketkeeper BJ Watling is winning hearts on social media even as the ICC World Test Championship (WTC) Final headed into the reserve day in Southampton on Wednesday.



भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है, साथैंप्‍टन में हो रहे इस सबसे बड़े टेस्‍ट में बारिश ने लगातार बाधा डाली, दोनों टीमों की पहली पारी के प्रदर्शन का आकलन करें तो अभी तक पलड़ा न्‍यूजीलैंड का भारी नजर आ रहा है, न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज BJ Watling इस मैच के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे, वो पहले ही साफ कर चुके हैं कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच होगा। मैच के छठे दिन टीम इंडिया ने 64 रन से आगे खेलना शुरु किया, इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli ने एक खुबसूरत काम किया जिसकी तारीफ दुनिया भर में हो रही है।


#WTCFinal2021 #ViratKohli #BJWatling

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS