New Zealand, under the leadership of Kane Williamson, lifted the inaugural World Test Championship title with a comfortable eight-wicket win over India on the sixth and final day of the marquee clash on Wednesday.The seasoned pair of skipper Williamson and Ross Taylor took New Zealand past the finish line with their unbeaten 96-run partnership as they overhauled the 139-run target without much fuss.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला गया, पहले पांच दिन में से दो दिन का खेल तो पूरी तरह से बारिश ने धुल डाला था। मैच के पहले और चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी, इस तरह से न्यूजीलैंड ने एक तरह से भारत को तीन दिनों के अंदर हराया। इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमयन को गले लगाकर बधाई दी, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
#WTCFinal2021 #IndvsNZ #Virat-Kane