Post Corona Recovery क्या Brain का सिकुड़ रहा ये हिस्सा, NEW STUDY में दावा | Boldsky

Boldsky 2021-06-23

Views 106

Not only does the disease of Covid-19 affect the lungs and heart, a new study has found what effect it has on the brain. For the first time, brain scans have been studied before and after Covid-19. It has been found in the study that even if there is a slight serious illness, the effect on the brain has been seen. Covid is not just leaving people with stress, but many parts of the brain have been seen shrinking.

कोविड-19 की बीमारी का फेफड़ों और दिल पर असर तो होता ही है, एक नई स्टडी में पाया गया है कि दिमाग पर इसका क्या असर होता है। पहली बार कोविड-19 से पहले और बाद में दिमाग के स्कैन को स्टडी किया गया है। स्टडी में पाया गया है कि थोड़ी गंभीर बीमारी होने पर भी दिमाग पर असर देखा गया है। कोविड सिर्फ लोगों को तनाव के साथ नहीं छोड़ रहा बल्कि दिमाग के कई हिस्से सिकुड़ते दिखे हैं। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह स्टडी की है जिसमें लिंबिक कॉर्टेक्स, हिपोकैंपस और टेंपोरल लोब सिकुड़ते पाए गए। दिमाग के इन हिस्सों से गंध/स्वाद, याद्दाश्त और भावनाएं कंट्रोल होती हैं। ये बदलाव ऐसे लोगों में देखे गए जिन्हें कम बीमारी थी और अस्पताल में भर्ती नहीं थे।

#PostCoronaRecoveryBrainImpact

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS