लोगों को आकर्षित कर रहा है कोरोना केक, कोरोना थीम पर हुआ केक शो का आयोजन | Corona Theme Cakes

Jansatta 2021-08-19

Views 9

Tamil Nadu Cake Show: तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में एक केक शो का आयोजन किया गया था। इस शो में विभिन्न प्रकार के केक लोग देखकर लोग खुश हुए। तमिलनाडु के कोयंबटूर में यह अगले 20 दिनों तक चलेगा। केक शो (Cake Show) का आयोजन 'कोरोनावायरस' थीम के साथ किया गया है। इसका उद्देश्य महामारी के बारे में जागरूकता फैलाना है। शो ने केक खरीदने के लिए लोगों, खासकर बच्चों को आकर्षित किया। शो में बार्बी डॉल, कार्टून कैरेक्टर, जंगल के जानवर आदि के आकार के केक भी थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS